सभी समाए --------भजन









हरि देखूँ किस रूप में तुझको
तुझ में सभी समाए
गिरधर कि मीरा को देखूँ
राधा कोई मोहे भाए..............

हरि देखूँ किस रूप में .............................2

देख लिया इस जग बंधन को
अखियन नीर बहाए
पीड भरे इस मन  कि दुखिया
  जगत थाह ना पाए
हरि देखूँ किस रूप में ........................................2

देख लिया है रूप सलोना
छलिया मन भटकाए
 "अरु" इस मन का भेद अनोखा
चाकर बन रह जाए
हरि देखूँ किस रूप में ...............................................2
आराधना राय "अरु"

Comments

  1. बहुत भक्ति पूर्ण रचना ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. मैं धन्य हुई आप कि टिप्पणी महवपूर्ण है मेरे लिए आभार

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

कैसी पभू तूने

राम नवमी पर विशेष

गीत नाट्य काव्यात्मक संवाद